क्षार (Base) किसे कहते हैं? क्षार की परिभाषा क्या है तथा क्षार के गुण क्या है? क्षार के उपयोग क्या है?

क्षारक की परिभाषा

क्षार वह रासायनिक पदार्थ है जो चिकना होता है तथा लाल लिटमस को नीला कर देता है और बहुत से पदार्थों को घुलाने की शक्ति रखता है।

Base (क्षार) को भस्म भी कहा जाता है जल में घुलनशील सभी भस्म क्षार कहलाते हैं।

Note : सभी क्षार भस्म होते हैं किन्तु सभी भस्म, क्षार नहीं होते हैं

क्षार (Base) किसे कहते हैं?

वैज्ञानिकों द्वारा दिया गया क्षार का परिभाषा

रॉबर्ट बॉयल का सिद्धांत का सिद्धांत

क्षार पदार्थ होता है जो छूने में चिकना लगता है लाल लिटमस पत्र को नीला करता है जो बहुत से पदार्थों को बुलाने की शक्ति रखता है तथा जो अमृत से मिलकर आंवले के गुण को नष्ट कर देता है।

एच डेवी का सिद्धांत

वह पदार्थ जो अम्ल से प्रतिक्रिया करके लवण तथा जल का निर्माण करता है क्षार कहलाता है।

क्षार + अम्ल → लवण + जल

NaOH + HCl → NaCl + H2O

आर्हेनियस का सिद्धांत

क्षार वह पदार्थ है जो जल में घुलकर OH- आयन प्रदान करता है।

लुइस का सिद्धांत

क्षार वह पदार्थ है जिसमें इलेक्ट्रॉन युग में प्रदान करने की प्रवृत्ति होती है।

ब्रोन्स्टेड लौरी का सिद्धांत

इस सिद्धांत के अनुसार क्षार वह पदार्थ है जो किसी अम्ल से प्रोटॉन का ग्रहण गठन करता है।

क्षार (Base) किसे कहते हैं?

क्षार के गुण

  • क्षार का स्वाद कड़वा होता है।
  • यह लाल लिटमस पत्र को नीला कर देता है।
  • क्षार के गुण अम्ल की अभिक्रिया द्वारा समाप्त हो जाती है।
  • यह छूने में सावन की तरह चिकना होता है।
  • क्षार जल में घुलकर आयन प्रदान करता है।
  • प्रबल क्षार विद्युत का सुचालक होता है।
  • यह अम्ल से अभिक्रिया करके जल तथा लवण का निर्माण करता है।

क्षार के उपयोग

  • चूना क्षारक से मकान की पुताई करने में।
  • जल की कठोरता को दूर करने में चूने का उपयोग।
  • जल में उपस्थित कीटाणुओं को मारने में।
  • Water (जल)को शुद्ध करने के लिए अल्मुनियम हाइड्रॉक्साइड क्षारक का प्रयोग किया जाता है।

हमलोगो ने जाना कि क्षार (Base) किसे कहते हैं? क्षार की परिभाषा क्या है तथा क्षार के गुण क्या है?

Read more →