20 EVS important questions for CTET
1.ब्रेल लिपि कितने बिंदुओं पर आधारित होती है ?
(a) 4
(b) 5
(c) 6
(d) 8
2.घना जंगल कहां स्थित है ?
(a) राजस्थान
(b) मध्य प्रदेश
(c) गुजरात
(d) उड़ीसा
- चूहा, मेंढक तथा कीड़े-मकोड़े इत्यादि का शिकार करने वाला पौधा है –
(a) निपेन्थिस
(b) रेगिस्तानी ओक
(c) a तथा b दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
- हमारे देश में मिर्च कहां से आई है ?
(a) दक्षिण अफ्रीका
(b) दक्षिण अमेरिका
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) चीन
20 EVS important questions for CTET
- इंसान की अपेक्षा 4 गुना अधिक देखने वाले पक्षी हैं –
(a) चील
(b) बाज
(c) गिद्ध
(d) सभी
- किस जानवर में सुनने की क्षमता कम परंतु स्वाद लेने तथा सूंघने की क्षमता बहुत तीव्र होती है?
(a) चूहा
(b) कुत्ता
(c) बिल्ली
(d) गिलहरी
- पुराने समय में मलेरिया की दवा किस पेड़ की छाल से बनाई जाती थी ?
(a) पीपल
(b) बरगद
(c) सिनकोना
(d) तुलसी
- अर्जुन पुरस्कार किस खेल से संबंधित है ?
(a) क्रिकेट
(b) फुटबॉल
(c) बास्केटबॉल
(d) टेनिस
- कौन से जीव के दांत हमेशा बढ़ते रहते हैं ?
(a) चूहा
(b) गिलहरी
(c) खरगोश
(d). इनमें से सभी
20 EVS important questions for CTET
- अंडा देती है-
(a) रानी चींटी
(b) सिपाही चींटी
(c)काम करने वाली
(d) सभी
- रात को जागने वाले जानवर किसी चीज को किस रंग में देखते हैं ?
(a) काला
(b) सफेद
(c) वस्तु की वास्तविक रंग
(d) काला और सफेद
- माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली प्रथम भारतीय महिला है –
(a) कल्पना चावला
(b) बचेंद्री पाल
(c) सुनीता विलियम्स
(d) करनम मल्लेश्वरी
- दुनिया का सबसे नमकीन सागर है –
(a) काला सागर
(b) मृत सागर
(c) पूर्वी चीन सागर
(d) अंडमान सागर
- निम्न में से कहा पेट्रोल पानी से सस्ता मिलता है –
(a) अबू धाबी
(b) हांगकांग
(c) मलेशिया
(d) इंडोनेशिया
- किस पेड़ के लकड़ी में कीड़ा नहीं लगता है ?
(a) पीपल
(b) अर्जुन
(c) खेजरी
(d) नीम
- किस जगह के लोग सांप खाना पसंद करते हैं ?
(a) इंडोनेशिया
(b) हांगकांग
(c) अबू धाबी
(d) श्रीलंका
- अधिकांश पक्षियों की आंखों की पुतली –
(a) चारों तरफ घूमती है
(b)सिर्फ दाएं तरफ घूमती है
(c)सिर्फ बाएं तरफ घूमती है
(d) नहीं घूमती है
20 EVS important questions for CTET
- भारत में सर्वाधिक मसालों का उत्पादन वाला राज्य कौन सा है ?
(a)बिहार
(b) झारखंड
(c) उड़ीसा
(d) आंध्र प्रदेश
- हमारे राष्ट्रीय ध्वज के लंबाई तथा चौड़ाई का अनुपात है-
(a) 3 : 1
(b) 3 : 2
(c) 2 : 3
(d) 1 : 3
- “एनीमिया” शरीर में किस तत्व की कमी के कारण होता है?
(a) हिमोग्लोबिन
(b) आयरन
(c) a तथा b दोनों
(d) दोनों इनमें से कोई नहीं
- माउंट एवरेस्ट( नेपाली नाम सागरमाथा) की चोटी की ऊंचाई है-
(a) 9900 मीटर
(b) 8900 मीटर
(c) 8700 मीटर
(d) 9700 मीटर
बाल मनोविज्ञान क्या है – Click Here