इस लेख के माध्यम से आप “अभिप्रेरणा (Motivation)” के बारे में अध्ययन करेंगे। आप जानेंगे कि – अभिप्रेरणा क्या है? अभिप्रेरणा का अर्थ क्या है? अभिप्रेरणा के परिभाषा क्या है? अभिप्रेरणा के प्रकार | अभिप्रेरणा के गुण एवं विशेषता
अभिप्रेरणा (Motivation)
अभिप्रेरणा क्या है?
किसी व्यक्ति या बालक में किसी कार्य को करने की प्रति उत्सुकता या इच्छा अभिप्रेरणा कहलाती है।
अभिप्रेरणा व्यक्ति को एक निश्चित उद्देश्य की प्राप्ति करने हेतु प्रेरित करता है तथा उसे तब तक क्रियाशील बनाए रखता है जब तक कि वह उद्देश्य को प्राप्त नहीं कर लेता है।
स्वामी विवेकानंद जी का एक कथन याद आता है यहां पर कि –
उन्होंने कहा था कि –
“ उठो जागो और लक्ष्य की प्राप्ति तक रुको मत”
यह लाइन अभिप्रेरणा को व्यक्त कर रहा है कि आप किसी लक्ष्य को प्राप्त करना चाहते हैं तो मेहनत करना शुरू कीजिए और तब तक मेहनत करते रहिए जब तक कि वह लक्ष्य प्राप्त ना हो जाए।
अभिप्रेरणा का अर्थ
अभिप्रेरणा का शाब्दिक अर्थ होता है – किसी कार्य को करने की इच्छा या रूचि का होना
यानी अभिप्रेरणा वह आंतरिक शक्ति होती है जो किसी भी चीज को करने के लिए उत्सुकता एवं जिज्ञासा उत्पन्न करती हैं।
अभिप्रेरणा की परिभाषा
गुड के अनुसार :- क्रिया को उत्तेजित करने नियंत्रित करने तथा नियंत्रित रखने की प्रक्रिया को अभिप्रेरणा कहा जाता है।
बर्नार्ड कहते हैं कि – जिस लक्ष्य के प्रति पहले से कोई आकर्षण नहीं था उस लक्ष्य के प्रति कार्य की उत्तेजना ही अभिप्रेरणा कहलाती है।
थॉमसन कहते हैं कि – प्रेरणा विद्यार्थी में रुचि उत्पन्न करने की एक कला है ऐसी रुचि जो या तो छात्र में है ही नहीं या इस रूचि का उसे आभास ही नहीं है।
अभिप्रेरणा के प्रकार
अभिप्रेरणा दो प्रकार के होते हैं
आंतरिक अभिप्रेरणा एवं बाह्य अभिप्रेरणा
आंतरिक अभिप्रेरणा (Self motivation) क्या है?
आंतरिक अभिप्रेरणा के अंतर्गत बालक किसी भी कार्य को करने के प्रति खुद से प्रेरित होता है।
जैसे :- मान लीजिए आपको सीटेट में पास होना है तो आप इसके लिए खुद से प्रेरित है और खुद से ज्यादा से ज्यादा पढ़ाई पर ध्यान दे रहे हैं।
बाह्य अभिप्रेरणा (External motivation) क्या है?
बाह्य अभिप्रेरणा के अंतर्गत बालक को बाहरी वातावरण के द्वारा कुछ प्रोत्साहन दी जाती है जिसको पाने के लिए बालक सक्रिय रहता है जिज्ञासु रहता है एवं कार्य को बड़े ही लगन से करता है?
जैसे: — परीक्षा पास करने पर इनाम के रूप में लैपटॉप देना।
अभिप्रेरणा के गुण एवं विशेषता
- अभिप्रेरणा किसी कार्य को करने की इच्छा शक्ति होती है।
- यह पूरे जीवन भर चलने वाली प्रक्रिया होती हैं।
- यह व्यक्ति को हमेशा क्रियाशील रखती है।
- अभिप्रेरणा सीखने का एक राजमार्ग है।
- अभिप्रेरणा चरित्र निर्माण में भी सहायता प्रदान करती है।
- अभिप्रेरणा आवश्यकता के साथ शुरू होती है तथा लक्ष्य की प्राप्ति पर जाकर खत्म होती हैं।
इस लेख के माध्यम से आपने जाना कि “अभिप्रेरणा (Motivation)
“ किसे कहते हैं?
मैं उम्मीद करता हूं कि यह लेख आपको पसंद आई होगी तथा यह आपके लिए उपयोगी भी होगा। इसी तरह के अन्य लेख को पढ़ने के लिए पढ़ते रहिए…..RKRSTUDY.NET
Read more…
- सृजनात्मकता क्या है? :- Click Here
- नैतिकता किसे कहते हैं? :- Click Here
- व्यक्तित्व किसे कहते हैं? :- Click Here
- प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल और शिक्षा (ECCE) :- Click Here
- असमानता किसे कहते हैं? :- Click Here
- समानता किसे कहते हैं? :- Click Here
- वंचना किसे कहते हैं? :- Click Here
- आधुनिकीकरण किसे कहते हैं? :- Click Here
- वैश्वीकरण किसे कहते हैं? :- Click Here
- निजीकरण किसे कहते हैं? :- Click Here
- शिक्षा का सार्वभौमीकरण :- Click Here
- लोकतंत्र किसे कहते हैं? :- Click Here
- लोकतंत्र और शिक्षा :- Click Here
- राज्य किसे कहते हैं? :- Click Here
- नवाचार किसे कहते हैं? :- Click Here
- शिक्षा में नवाचार क्या है? :- Click Here
- संज्ञानात्मक विकास क्या है? :- Click Here
CTET Preparation Group | ![]() |