इस लेख के माध्यम से आप “अधिगम का आकलन, अधिगम के लिए आकलन, अधिगम के रूप में आकलन” के बारे में अध्ययन करेंगे। आप जानेंगे कि – आकलन क्या है? आकलन का अर्थ क्या है? आकलन के परिभाषा क्या है? आकलन के गुण एवं विशेषता
अधिगम का आकलन, अधिगम के लिए आकलन, अधिगम के रूप में आकलन (Assessment of learning, Assessment for learning, Assessment as learning)
आकलन (Assessment) किसे कहते हैं?
- आकलन वह प्रक्रिया है जिससे यह पता चलता है कि कोई बालक अधिगम को किस स्तर तक प्राप्त किया है।
- आकलन से यह भी पता चलता है कि कोई शिक्षक बच्चों को किस स्तर तक ज्ञान देने में सक्षम रहे हैं।
- बालक को अधिगम में आने वाली समस्या का पता भी आकलन के द्वारा ही लगाई जाती है।
आकलन मुख्य रूप से तीन प्रकार से किया जाता है :-
- अधिगम का आकलन (Assessment of learning)
- अधिगम के लिए आकलन (Assessment for learning)
- अधिगम के रूप में आकलन (Assessment as learning)
अधिगम का आकलन (Assessment of learning)
जब शिक्षक पूरी संकल्पना का अध्ययन करवा देते हैं फिर उसके अंत में आकलन करते हैं तो इस प्रकार का आकलन अधिगम का आकलन कहलाता है।
इसे योगात्मक आकलन (Summative assessment) भी कहते हैं।
अधिगम के लिए आकलन (Assessment for learning)
- जब शिक्षक कोई प्रकरण को पढ़ा रहे होते हैं तो प्रकरण के बीच बीच में बच्चों का प्रश्नों के माध्यम से आकलन लेते हैं जिससे बच्चे की समझने का स्तर एवं कठिनाई का पता चलता है।
- अधिगम में आ रहे कठिनाई को शिक्षक दूर भी करते हैं।
- इस प्रकार का आकलन अधिगम के लिए आकलन कहलाता है।
- इसे ही रचनात्मक आकलन (Formative assessment) एवं निदानात्मक आकलन (Diagenetic assessment) भी कहा जाता है।
अधिगम के रूप में आकलन (Assessment as learning)
- अधिगम के रूप में आकलन छात्रों के द्वारा सीखने की प्रक्रिया के दौरान किया जाता है।
- इस प्रकार के आकलन को छात्र स्वयं करते हैं एवं अपने अधिगम के स्तर को बढ़ाने के लिए आकलन को करते हैं।
- इस प्रकार के आकलन को स्व-आकलन (Self assessment) कहा जाता है।
अधिगम का आकलन (Assessment of learning) |
योगात्मक आकलन
(Summative assessment) |
अधिगम के लिए आकलन (Assessment for learning) |
रचनात्मक आकलन
(Formative assessment) निदानात्मक आकलन (Diagnostic assessment) |
अधिगम के रूप में आकलन (Assessment as learning) | स्व-आकलन
(Self assessment) |
Read more…
- सृजनात्मकता क्या है? :- Click Here
- नैतिकता किसे कहते हैं? :- Click Here
- व्यक्तित्व किसे कहते हैं? :- Click Here
- प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल और शिक्षा (ECCE) :- Click Here
- असमानता किसे कहते हैं? :- Click Here
- समानता किसे कहते हैं? :- Click Here
- आधुनिकीकरण किसे कहते हैं? :- Click Here
- वैश्वीकरण किसे कहते हैं? :- Click Here
- निजीकरण किसे कहते हैं? :- Click Here
- शिक्षा का सार्वभौमीकरण :- Click Here
- लोकतंत्र किसे कहते हैं? :- Click Here
- लोकतंत्र और शिक्षा :- Click Here
- राज्य किसे कहते हैं? :- Click Here
- नवाचार किसे कहते हैं? :- Click Here
- शिक्षा में नवाचार क्या है? :- Click Here
- संज्ञानात्मक विकास क्या है? :- Click Here
- अभिप्रेरणा क्या है? :- Click Here
- परिपक्वता क्या है? :- Click Here
CTET Preparation Group | ![]() |