इस लेख के माध्यम से आप बच्चें तथा बचपन (Children and Childhood) के बारे में अध्ययन करेंगे। आप जानेंगे कि बचपन क्या है? बचपन के अंतर्गत आने वाले अवस्थाएं  कौन कौन से हैं? बचपन में बालक का व्यवहार, बालक का गुण, बालक का विकास किस प्रकार होते हैं?

बच्चें तथा बचपन (Children and Childhood) | बचपन में बालक का व्यवहार, गुण, विकास | For D.El.ED & B.ED F1

बचपन (Childhood) क्या है?

बालक के जन्म से लेकर के किशोरावस्था से पहले तक का काल बचपन कहलाता है। इस प्रकार से हम कह सकते हैं 0 से लेकर 11 वर्ष की आयु को बचपन कहा जाता है।

कुछ मनोवैज्ञानिकों का मानना है कि जन्म से पहले व्यवस्था यानी गर्भावस्था भी बचपन का ही एक अंग है।

बचपन के अंतर्गत आने वाले अवस्थाएं

  1. गर्भावस्था (जन्म से पूर्व)
  2. शैशवावस्था (जन्म से 2 वर्ष)
  3. बाल्यावस्था (2 से 11 वर्ष)

बाल्यावस्था को दो भागों में विभाजित किया गया है।

  • पूर्व बाल्यावस्था (2 से 6 वर्ष) एवं उत्तर बाल्यावस्था (6 से 11 वर्ष)

बचपन में बालक का व्यवहार

बचपन में बालक अल्हड़, अलमस्त, चंचल, भविष्य से बेपरवाह, बेमुरव्वत, नटखट, ईर्ष्या द्वेष रहित एक क्रियाशील प्राणी होता है।

➨ बचपन में बालक का एक अपना ही संसार होता है। उसी में वह मस्त रहता है।

➨ बचपन की अवस्था में बालक को न वर्तमान की फिक्र होती है, ना भूतकाल की परवाह और न ही भविष्य को लेकर कोई चिंता

➨ कोल एवं बस ने बचपन को जीवन का अनमोल काल कहा है।

बचपन में बालक का गुण

  • बचपन में बच्चा एक कोरी स्लेट की तरह होता है जिस पर कुछ भी लिखा जा सकता है।
  • बचपन में बालक अनुकरण करना बहुत पसंद करता है।
  • वह अपने बड़ों को या फिर अपने सहपाठी को जैसा करते हुए देखता है वैसे ही करने का प्रयास करते रहता है।

बचपन में बालक का विकास

  • बचपन में बालक के व्यक्तित्व का सर्वाधिक विकास होता है।
  • इस अवस्था में बालक का भाषाई विकास, शारीरिक विकास, सोचने समझने की बौद्धिक क्षमता का विकास, सामाजिक गुणों का विकास, भावात्मक क्षेत्र इत्यादि अनेकों प्रकार की विकास संपन्न होते हैं।
  • बालक के जीवन के पूरे विकास का लगभग एक तिहाई भाग का विकास बचपन में ही संपन्न हो जाता है।
  • बचपन में बालक अपने वातावरण के साथ आत्मसात करने लगता है।
  • बचपन की अवस्था में बालक जो भी संस्कार को ग्रहण करता है वह स्थाई हो जाता है।

बचपन को प्रभावित करने वाले कारक

  • मातापिता
  • समकक्षीय साथी
  • परिवार की स्थिति
  • पोषण
  • स्वास्थ्य
  • वातावरण
  • जेंडर इत्यादि।

इस लेख के माध्यम से आपने बच्चें तथा बचपन (Children and Childhood) के बारे में अध्ययन किया।

मैं उम्मीद करता हूं कि यह लेख आपको पसंद आई होगी तथा यह आपके लिए उपयोगी भी होगा। इसी तरह के अन्य लेख को पढ़ने के लिए पढ़ते रहिए…..RKRSTUDY.NET

CTET Preparation Group भाषा का अर्थ एवं भाषा की परिभाषाCLICK HERE