आज के इस लेख के माध्यम से आप सभी लोग भाषा विकास के सिद्धांत के बारे में अध्ययन करेंगे। आप जानेंगे कि भाषा के विकास के सिद्धांत कौन कौन से हैं?

भाषा विकास के सिद्धांत

भाषा विकास के सिद्धांत में बहुत से सिद्धांत हैं जिनमे से कुछ मत्वपूर्ण सिद्धांत निम्नलिखित है। 

बैण्डूरा का सिद्धांत

बैण्डूरा ने सामाजिक सीखने का सिद्धांत दिए हैं। बैण्डूरा ने भाषा सीखने के सिद्धांत में अनुकरण पर बल दिया है। उन्होंने कहा है कि बालक अपने परिवार तथा आस-पड़ोस में प्रयोग की जाने वाली भाषा को अनुकरण करता है और उसी के माध्यम से भाषा को सीखता है। एल्बर्ट बैण्डूरा ने बताया है कि बच्चे मॉडलिंग (प्रतिरूपण) के माध्यम से भी सीखता है।

परिपक्वता का सिद्धांत

परिपक्वता का तात्पर्य है कि भाषा अवयवों एवं स्वर पर नियंत्रण होना। बोलने में जीभ, गला, तालु, होठ, दांत तथा स्वर यंत्र सभी की आवश्यकता पड़ती है।

इनमें से किसी एक भी अंग में कमजोरी या कमी होने से भाषा प्रभावित होती है। परिपक्वता का सिद्धांत कहती है कि जब इन सभी अंगों में परिपक्वता आती है तो भाषा पर नियंत्रण होता है और अभिव्यक्ति अच्छी ढंग से हो पाती है।

अनुकरण का सिद्धांत

चैपिनीज, शर्ली, कार्टी तथा वैलेंटाइन आदि कई मनोवैज्ञानिक ने अनुकरण के द्वारा भाषा सीखने पर अध्ययन किया और उन्होंने कहा कि बालक अपने आस-पड़ोस परिवार के लोगों तथा साथियों की भाषा का अनुकरण करता है फिर उसी से सीखता है। जैसी भाषा बालक को उसके परिवेश में बोली जाती है बालक उसी तरह की भाषा को सीखता है।

चोम्स्की की का भाषा अर्जित करने का सिद्धांत

चोम्स्की ने बताया की भाषा एक अर्जित संपत्ति है। उनका कहना है कि बच्चे शब्दों की निश्चित संख्या से कुछ निश्चित नियमों का अनुसरण करते हुए वाक्यों का निर्माण करना सीख जाते हैं और इन शब्दों से नए-नए वाक्य एवं शब्दों का निर्माण करते हैं। इन वाक्यों का निर्माण बच्चे जिस नियम के अंतर्गत करते हैं उन्हें जो चोम्स्की ने जेनेरेटिव ग्रामर की संज्ञा प्रदान की है।

Read more:-

  • रविंद्रनाथ टैगोर के शिक्षा दर्शन Click Here
  • स्वामी विवेकानंद के शिक्षा दर्शन Click Here
  • महात्मा गांधी का जीवन परिचय CLICK HERE

आज के इस लेख के माध्यम से आप सभी लोग भाषा विकास के सिद्धांत के बारे में अध्ययन किया।

मैं उम्मीद करता हूं कि यह लेख आपको पसंद आई होगी तथा यह आपके लिए उपयोगी भी होगा। इसी तरह के अन्य लेख को पढ़ने के लिए पढ़ते रहिए…..RKRSTUDY.NET

CTET Preparation Group भाषा का अर्थ एवं भाषा की परिभाषाCLICK HERE