Bihar Board D.El.Ed Result 2021: बिहार बोर्ड ने D.El.Ed कोर्स session 2019 से 2021 के 1st Year & 2nd Year के रिजल्ट जारी कर दिया है। वैसे विद्यार्थियों जिन्होंने D.El.Ed का परीक्षा दिए हैं वे अपना रिजल्ट secondary.biharboardonline.com पर जाकर चेक कर सकते हैं।

BSEB D.El.Ed 1st & 2nd Year Result 2021

बिहार बोर्ड डीएलएड का Face To Face mood में एग्जाम ली गई थी। D.El.Ed प्रथम वर्ष तथा द्वितीय वर्ष की परीक्षा वर्ष 2020 के दिसंबर महीने में ले गई थी। जिसका परिणाम फरवरी 2021 में घोषित हुआ है।

बिहार बोर्ड ने डी एल एड प्रथम वर्ष की परीक्षा 2 दिसंबर 2020 से 9 दिसंबर 2020 तक ली थी। वही बिहार डीएलएड Second year की बात करें तो इसका परीक्षा 10 दिसंबर से 14 दिसंबर 2020 तक ली गई थी।

BSEB D.El.Ed 2021 Exam Details

Exam name Diploma in elementary education
Exam mode Face to face exam
Exam date 2 December 2020 to 9 December 2020 (first year)
Exam date 10 December 2020 to 14 December 2020 (2nd year)
Official website secondary.biharboardonline.com
Check Result Click here

 

Q. Bihar d El Ed result kaise check Karen ?

Bihar Board D.El.Ed का परिणाम नीचे दिए गए Step को Follow करके आप देख सकते हैं :-

Step :- 1 रिजल्ट देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
Step :- 2 क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुला होगा जिसमें आप अपना रोल नंबर तथा रोल कोड भरें।
Step :- 3 अब सबमिट वाले बटन पर क्लिक करें।
Step :- 4 अब आप का रिजल्ट देख रहा होगा।

Bihar Board D.el.ed का रिजल्ट देखने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें:-

rkrstudy.net

डीएलएड कोर्स की बेहतर तैयारी के लिए आप इस वेबसाइट RKRSTUDY.NET पर अपलोड किए जाने वाले लेख का नियमित अध्ययन करते रहें।

इस वेबसाइट पर D.El.ED, B.Ed, CTET, TET जैसे परीक्षाओं की तैयारी के लिए लेख उपलब्ध है। जिन्हें आप पढ़ कर आसानी से इन परीक्षाओं में अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं। धन्यवाद!!

Bihar Board D.El.Ed Result 2020-2021 BSEB D.El.Ed 1st & 2nd Year Result 2021 at secondary.biharboardonline.com