CTET (सीटेट) क्या है?


आज हमलोग CTET के बारे में विस्तृत रूप से जानेंगे इस लेख में हमलोग जानेंगे कि CTET (सीटेट) क्या होता है? CTET की परीक्षा कब होती है? CTET कि परीक्षा फॉर्म भरने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए? परीक्षार्थी को पास होने के लिए कितने अंक लाना आवश्यक है? तो चलिए हमलोग कि जानते हैं कि CTET क्या होता है?


➤ CTET (सीटेट) क्या है?

CTET (सीटेट) क्या है
CTET (सीटेट) क्या है

CTET का Full Form केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (Central Teacher Eligibility Test) है CTET कि परीक्षा 2011 में सबसे पहले लिया गया था यह परीक्षा प्रत्येक साल में दो सीबीएसई बोर्ड द्वारा आयोजित की जाती है

अगर कोई स्टूडेंट एक बार CTET पास कर जाता है तो 7 वषों तक उसका सर्टिफिकेट मान्य रहता है 7 साल के बीच नौकरी नहीं मिलती है तो फिर से CTET करना होता है
इस exam को कोई विद्यार्थी दे सकता है परीक्षा देने की संख्या असीमित है


➤ Exam में Appear होने की लिए योग्यता

 CTET की परीक्षा दो भागो में होती है

कक्षा 1 to 5 तथा कक्षा 6 to 8


➤ कक्षा 1 to 5 में Appear होने के लिए योग्यता –

कक्षा 1 से 5 के लिए उम्मीदवार को intermediate में 50 % अंक होना अनिवार्य है तथा Teacher Training course का उत्तीर्ण Certificate होना आवश्यक है

Teacher Training course में अगर last Year में हैं फिर भी appearing candidate के तौर पर Exam Form भर सकते हैं


कक्षा 6 to 8 में Appear होने की लिए योग्यता

कक्षा 1 से 5 के लिए उम्मीदवार को स्नातक में 50 % अंक होना अनिवार्य है तथा Teacher Training course का उत्तीर्ण Certificate होना आवश्यक है
इसमें भी उम्मीदवार appearing candidate के तौर पर Exam Form भर सकते हैं


CTET के लिए आयु सीमा

CTET के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष होना चाहिए


➤ CTET पास होने के बाद कहाँ नौकरी है?

CTET पास करने के बाद उम्मीदवार को केंद्र सरकार के स्कूल जैसे – केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय, सर्वोदय स्कूल,केंद्रीय तथा तिब्बत स्कूल इत्यादि विद्यालय में शिक्षक के पद पर नियुक्ति होती है

CTET पास होने पर राज्य सरकार के स्कूल में भी नौकरी मिल सकती है


➤ सीटीईटी(CTET) का परीक्षा पैटर्न क्या है?

Paper -1 (कक्षा 01से 05 के लिए )

Subject Number of Questions Marks
Child Development and Pedagogy 30 30
Language I (Compulsory) 30 30
Language II (Compulsory) 30 30
Mathematics 30 30
Environmental Studies 30 30
Total 150 150

Paper II (कक्षा 06 से 08 के लिए )

Subject Number of Questions Marks
Child Development and Pedagogy (Compulsory) 30 30
Language I (Compulsory) 30 30
Language II (Compulsory) 30 30
Mathematics and Science (For Mathematics and Science Teachers) 60 60
Social Studies/Social Science (For Social Studies/Social Science Teachers) 60 60
Total 150 150

 

 परीक्षा का कुल समय दो घंटा, तीस मिनट (2 hour, 30 minutes) का होता है


CTET Official site   ctet.in.nic
CTET latest Update & Information site  biharboard.xyz
CTET Best Preparation site  rkrstudy.net

 

 CTET की तैयारी कैसे करें? Click Here