धातु एवं अधातु में अंतर (Dhatu Awm Adhatu Me Antar)

धातु और अधातु में अंतर को जानने से पहले हमलोगो को यह जानना चाहिए कि धातु और अधातु किसे कहते हैं,धातु और अधातु कि परिभाषा एवं गुण क्या-क्या होता है? अगर हमलोग इन सभी बातों को जान लेते है तो हमें स्वतः धातु और अधातु में अंतर पता चल जायेगा

धातु एवं अधातु में अंतर
rkrstudy.net

धातु के परिभाषा क्या है? 

वैसा तत्व जिसमें चमक हो, आधात वर्धक गुण हो, तथा जिसकी तनन क्षमता अधिक होती हो और जो ऊष्मा एवं विधुत के सुचालक होते हो तथा ठोस अवस्था में पाए जाते हैं, धातु कहलाते हैं
जैसे:- सोडियम, पोटैशियम, लोहा, तांबा इत्यादि

अधातु के परिभाषा क्या है? 

वैसा तत्व जो आधातवधर्य एवं तन्य नहीं होते हैं तथा भंगुर होते हैं,अधातु कहलाता है
जैसे :- ऑक्सीजन, सल्फर, क्लोरीन, ब्रोमीन, इत्यादि।

धातु एवं अधातु में अंतर 

धातु (Metal) अधातु (Non-Metal)
सभी धातुएं चमकीले होते है। अधातु में कोई चमक नहीं होती है।
सभी धातुएं ऊष्मा और विधुत के सुचालक होती है अधातु उस्मा एवं ऊष्मा और विधुत के कुचालक होते हैं।
धातु कठोर होती है। अधातु अक्सर भंगुर होते हैं।
धातु को जब हथौड़े से पीटा जाता है तो एक प्रकार का ध्वनि उतपन्न होता है अधातु को जब हथौड़े से पीटा जाता है तो ध्वनि उतपन्न नहीं होता है
धातु सामान्यतः विधुत धनावेशित होती है। अधातु सामान्यतः विधुत ऋणावेशित () होती है।
धातु के क्वथनांक एवं गलनांक उच्च होते हैं। अधातु का गलनांक एवं क्वथनांक निम्न होते है
सामान्य ताप पर धातु ठोस अवस्था में पायी जाती है। सामान्य ताप पर अधातु गैस या ठोस अवस्था में पायी जाती है।
धातु के उदहारण :- सोडियम, पोटैशियम, लोहा, तांबा इत्यादि अधातु के उदहारण :- ऑक्सीजन, सल्फर, क्लोरीन, ब्रोमीन, इत्यादि।

 

Read more :-