Gmail account Kaise banaye : दोस्तों आज हम आप सबको Gmail account बनाना सिखाएंगे। (Gmail id kaise banaye)

Gmail sign up new account In Hindi

Gmail account Kaise banaye

जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं कि Internet पर ऑनलाइन के माध्यम से किसी को संदेश भेजने के लिए Gmail account की जरूरत पड़ती है।

YouTube Channel पर Sign In करने के लिए Gmail ID की जरूरत पड़ती है। साथी साथ यदि आप यूट्यूब पर अपना अकाउंट बनाना चाहते हैं वहां पर भी Gmail account की जरूरत पड़ती है।

Gmail id kaise banaye mobile se

मतलब यह है कि आप ऑनलाइन की दुनिया में जहां कहीं भी जाएंगे सब जगह आपको Gmail ID की जरूरत पड़ेगी।

इस लेख के माध्यम से आप आज 2 मिनट के अंदर naya gmail account खुद से बनाना सीखेंगे वह भी चुटकियों में।

Gmail क्या है?

Gmail एक Web आधारित Email सेवा है जिसके माध्यम से आप किसी अन्य व्यक्ति को मुफ्त रूप से अपना संदेश भेजते हैं।

Gmail को Google ने विकसित किया है और हम लोगों के बीच इसे 2004 में लॉन्च किया है।

Naya Gmail Account banane me kya sab lagta hai?

दोस्तों Naya Gmail ID बनाने के लिए आपको कुछ संसाधन की आवश्यकता पड़ती है जो निम्नलिखित है:-

  • एक मोबाइल या कंप्यूटर
  • इंटरनेट
  • मोबाइल नंबर

उपरोक्त सारी चीजें अगर आपके पास है तो आप 2 मिनट के अंदर ही अंदर Gmail account बना लेंगे।

New google Gmail ID kaise banaye

#Step-01 सबसे पहले अपने कंप्यूटर या मोबाइल फोन में Google Crome Browser Open करें।

#Step-02 Google में Create Gmail सर्च करें।

gmail
#Step-02 फिर Create an account पर क्लिक करें।

#Step-04 इसके बाद अपना name Fill करें ।

Gmail

#Step-05 इसके बाद अपना User name और password खुद से बनाएं।

#Step-06 इसके बाद मोबाइल नंबर वेरीफाई करवाएं।

#Step-07 कुछ और बॉक्स दिख रही होगी उसमें अपना जानकारी भर दें।
#Step-08 सेवा शर्तें मंजूर करने के लिए बॉक्स पर टिक करें।

अब आपका Gmail ID बन के तैयार है अब इसका इस्तेमाल आप कर सकते हैं।

Gmail sign in Kaise karen

अगर आपके पास Gmail Account बना हुआ है और आप किसी Device में इसको Gmail ID sign In करना चाहते हैं तो आप कैसे करेंगे?

Gmail account login Process

#Step-01 आपको सबसे पहले gmail-sign-in पर क्लिक करना है।
#Step-02 फिर उसके बाद आप अपना Gmail ID Name डालेंगे।
#Step-03 फिर आपको अपना Passward भरना है।
#Step-04 इसके बाद आप Sign In पर क्लिक करेंगे आपका Gmail account Sign In हो जाएगा।

दोस्तों आज आपने इस लेख के माध्यम से जाना की Gmail account क्या होता है? Gmail account Kaise banaye? Gmail sign in Kaise karen

## मुझे उम्मीद है कि यह पोस्ट आपके लिए काफी उपयोगी रहेगी।