इस लेख में हम लोग “जनसंचार Mass Media” के बारे में अध्ययन करेंगे। इस लेख के माध्यम से हम लोग यह जानेंगे कि जनसंचार Mass Media क्या है? जनसंचार के प्रकार एवं जनसंचार के महत्त्व एवं उद्देश्य कौन-कौन से हैं? हैं कि जनसंचार Mass Media किसे कहते हैं?

संचार (Media) क्या है?

संचार का अर्थ होता है एक चीज को अन्य लोगों तक पहुंचाना। यानी किसी भी चीज के बारे में एक व्यक्ति से लेकर जन समूहों के बीच बताया जाता है तो उसे संचार कहते हैं।

संचार के साधन

जिस माध्यम के द्वारा संचार का कार्य किया जाता है उस माध्यम को मीडिया या संचार के साधन कहते हैं।

जनसंचार Mass Media क्या है?

संचार के साधनों के द्वारा जब लोगों के बीच किसी चीज के बारे में बताया जाता है तो इसे जनसंचार Mass Media कहते हैं।

टेलीविजन, रेडियो और अखबार संचार माध्यमों का एक ऐसा रूप है, जिसकी पहुंच लाखों लोगों तक है, देश विदेश के जनसमूह तक है,इसीलिए इन्हें संचार के माध्यम या मास मीडिया कहते हैं?

जनसंचार के प्रकार (Types of Mass Media)

मास मीडिया के प्रमुख प्रकार निम्नलिखित हैं:-

टेलीविजन
रेडियो
अखबार
इंटरनेट
प्रसारण
वेबकास्टिंग
फिल्म
मोबाइल इत्यादि।

जनसंचार Mass Media के उद्देश्य एवं महत्व

जनसंचार के प्रमुख उद्देश्य निम्नलिखित हैं :-

  • जनसंचार व्यापारिक तथा सामाजिक मुद्दों को जनता तक पहुंचाने का काम करती है।
  • मास मीडिया जनता को जागरूक करती है।
  • जनसंचार जनसमूह का मनोरंजन करता है।
  • मास मीडिया किसी देश या किसी क्षेत्र के आर्थिक, भौगोलिक तथा राजनीतिक दलों को दूसरे क्षेत्र के लोगों तक पहुंचाता है।

इस लेख में हम लोगों ने जाना कि जनसंचार Mass Media क्या है? जनसंचार के प्रकार एवं जनसंचार के महत्त्व एवं उद्देश्य कौन-कौन से हैं? हैं कि जनसंचार Mass Media किसे कहते हैं? उम्मीद करता हूं कि यह लेकर आपको पसंद आई होगी तथा यह आपके लिए उपयोगी भी होगा। इसी तरह के अन्य लेख को पढ़ने के लिए पढ़ते रहिए…..RKRSTUDY.NET

CTET Preparation Group पारिस्थितिकी तंत्र (Ecosystem) क्या हैCLICK HERE