इस लेख के माध्यम से आप “नवाचार (Innovation)” के बारे में अध्ययन करेंगे। आप जानेंगे कि – नवाचार किसे कहते हैं? नवाचार का अर्थ क्या है? नवाचार की परिभाषा क्या है? नवाचार की विशेषता क्या है? 

नवाचार किसे कहते हैं?

नवाचार (Innovation)

  • नवाचार का अर्थ हैबदलाव यानी परिवर्तन होना
  • प्रत्येक वस्तु, क्रिया एवं विचार में परिवर्तन होना प्रकृति का नियम है। परिवर्तन से ही किसी भी क्षेत्र में विकास के चरण आगे बढ़ते हैं।
  • परिवर्तन किसी व्यक्ति और समाज को स्फूर्ति, चेतना, ऊर्जा एवं नवीनता प्रदान करता है।
  • नवाचार कोई नया कार्य करना ही नहीं है परंतु किसी भी कार्य को नए तरीके से करना भी नवाचार है।
  • हम कह सकते हैं कि नवाचार एक विचार हैं, एक व्यवहार है अथवा वस्तु है जो नवीन और वर्तमान का गुणात्मक स्वरूप है।

नवाचार का परिभाषा

बार्नेट एच. जी. के अनुसार :- नवाचार एक ऐसा विचार है, व्यवहार है अथवा पदार्थ है जो नवीन है और वर्तमान स्वरूप में गुणात्मक दृष्टि से अलग है।

रोजर्स ई. एम के. अनुसार :- नवाचार एक विचार है जिसकी प्राप्ति व्यक्ति नवीन विचार के रूप में करते हैं।

नवाचार की विशेषता

  • नवाचार किसी भी चीज में परिवर्तन लाता है।
  • नवाचार एक ऐसा विचार है जिससे कुछ नया किया जाता है।
  • नवाचार के बाद किसी भी चीज में नई विशेषता पाई जाती है।
  • नवाचार का प्रयोग चीजों में सुधार लाने के लिए किया जाता है।

इस लेख के माध्यम से आपने जाना कि “राज्य (State)” किसे कहते हैं?

मैं उम्मीद करता हूं कि यह लेख आपको पसंद आई होगी तथा यह आपके लिए उपयोगी भी होगा। इसी तरह के अन्य लेख को पढ़ने के लिए पढ़ते रहिए…..RKRSTUDY.NET

Read more…

CTET Preparation Group भाषा का अर्थ एवं भाषा की परिभाषाCLICK HERE

 

For YouTube Video — Click HERE