आज की इस लेख में हम लोग हैं बालक के विकास से संबंधित हर एक पहलुओं का अध्ययन करेंगे। हम लोग जानेंगे कि बाल विकास क्या है तथा बाल विकास को प्रभावित करने वाले कारक कौन-कौन से हैं?
बाल विकास क्या है?
बाल विकास का तात्पर्य बालकों के सर्वांगीण विकास से है। सर्वांगीण विकास का मतलब बालक में मानसिक, सामाजिक, संवेगात्मक, शारीरिक एवं व्यवहारिक विकास होता है। इन सभी प्रकार के विकास को बाल विकास कहते हैं।
ऐसा देखा जाता है कि कई बच्चों का विकास की दर अच्छी रहती है परंतु कई बालकों का विकास रुक जाता है। वह कौन से कारक है जिसके कारण बाल विकास प्रभावित होती है। हम लोग कुछ ऐसे कारकों के बारे में अध्ययन करते हैं जो बाल विकास को प्रभावित करता है।
यदि आप CTET या TET EXAMS की तैयारी कर रहें हैं तो RKRSTUDY.NET पर TET का बेहतरीन NOTES उपलब्ध है। NOTES का Link नीचे दिया गया है :- |