इस लेख के माध्यम से आप “वैश्वीकरण (Globalization) के बारे में अध्ययन करेंगे। आप जानेंगे कि – वैश्वीकरण किसे कहते हैं? वैश्वीकरण का अर्थ क्या है? वैश्वीकरण की परिभाषा क्या है? वैश्वीकरण के लाभ क्या है?

वैश्वीकरण किसे कहते हैं?

वैश्वीकरण किसे कहते हैं

वैश्वीकरण का अर्थ क्या है?

विश्व + एकीकरण = विश्व को एक करना

जब विश्व के सभी देश किसी भी क्षेत्र में उदारीकरण की नीति को अपना लेते हैं तो सभी देश उस खास क्षेत्र के लिए एक हो जाते हैं, इस प्रक्रिया को वैश्वीकरण कहते हैं।

वैश्वीकरण कई प्रकार से किया जा सकता है :-

  • शिक्षा के आधार पर
  • व्यवसाय के आधार पर
  • चिकित्सा के आधार पर
  • कृषि के आधार पर
  • टेक्नोलॉजी के आधार पर

वैश्वीकरण के अंतर्गत किसी भी देश के लोग दूसरे देश में

  • व्यवसाय कर सकते हैं।
  • शिक्षा ग्रहण कर सकते हैं।
  • दवाइयां बनाकर बिक्री कर सकते हैं।
  • टेक्नोलॉजी संबंधी जानकारी प्राप्त करना एवं व्यवसाय कर सकते हैं।
  • इत्यादि अनेकों क्षेत्र में अनेकों कार्य कर सकते हैं।

वैश्वीकरण की परिभाषा

विश्व के सारे देश को किसी भी क्षेत्र के आधार पर एक करना ही वैश्वीकरण (Globalization) कहलाता है।

लैचनर के अनुसार :- वैश्विक संबंधों का विस्तार सामाजिक जीवन का विश्व स्तर पर संगठन तथा विश्व चेतना का विकास करना ही वैश्वीकरण है।

वैश्वीकरण के लाभ

  • विकासशील देश को विकसित देश बनने का अवसर मिलता है।
  • तकनीकी का आदान-प्रदान होता है जिससे नवीन तकनीकी जानकारी सीखने को मिलता है।
  • एक देश को दूसरे देश की सभ्यता संस्कृति को जानने का अवसर मिलता है।
  • शिक्षा एवं चिकित्सा के क्षेत्र में क्रांति आती है।
  • व्यवसाय के क्षेत्र में बढ़ोतरी मिलती है।
  • रोजगार के अवसर मिलते हैं।
  • एक देश को दूसरे देश से अनेकों क्षेत्र में नया सीखने का अवसर मिलता है।
  • विश्व बंधुत्व की भावना विकसित होती है।

इस लेख के माध्यम से आपने जाना कि “वैश्वीकरण (Globalization) किसे कहते हैं?

मैं उम्मीद करता हूं कि यह लेख आपको पसंद आई होगी तथा यह आपके लिए उपयोगी भी होगा। इसी तरह के अन्य लेख को पढ़ने के लिए पढ़ते रहिए…..RKRSTUDY.NET

Read more…

CTET Preparation Group भाषा का अर्थ एवं भाषा की परिभाषाCLICK HERE

 

For YouTube Video — Click HERE